हिट एंड रन केस- दो लोगों की जान लेने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार

4 1 37
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली के छावनी इलाके में बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मारकर दो की जान लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हादस में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी की पहचान धीरज तलवार के रूप में हुई है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने बताया कि 22 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर पिलर संख्या 163 के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें कॉलर ने हमें बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है.

डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां जाने के बाद डॉक्टर ने दो घायलों नसरीन (35) और उसके बेटे अजीम (13) को मृत घोषित कर दिया. नसरीन के पति महबूब (37) और बेटी आयशा (6) का इलाज चल रहा है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर के इलाके में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसके बाद उस गाड़ी की पहचान हो गई, जिससे टक्कर मारी गई थी. इसके बाद आरोपी धीरज तलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बताते चलें कि इनदिनों देशभर में हिट एंड रन केस की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि दिल्ली में सड़क हादसों में कमी आई है. साल 2023 में दिल्ली में 5834 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 1751 हिट एंड रन के मामले थे. पुलिस ने लोगों की मदद से 1275 घायल लोगों को बचाया.

इन सड़क हादसों में 666 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, साल 2022 में 5662 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 1772 मामले हिट एंड रन के थे. इनमें 1321 लोग घायल हुए थे, जबकि 673 लोगों की मौत हो गई थी. साल 2021 में 4720 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1590 हिट एंड रन के मामले थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या यह मानव तस्करी का नया खेल? बॉर्डर पर नदी से मिला बांग्लादेशी पासपोर्टों से भरा बैग

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर मानव तस्करी का नया मामला सामने आया है। पहली बार पकड़े गए इस मामले से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। बीएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस माध्यम से बड़े स्तर पर बांग्लादेशियों की भ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now